भारत के STUDENT का एक ऐसा अविष्कार जिसमे एक में डाल दिया सब कुछ





इससे पहले कि वैज्ञानिक और इंजीनियर इस उद्धरण पर एक दूसरे से विवाद शुरु कर दें, मैं जो बात कहना चाहता हूं वह यह है कि इंजीनियर्स प्राथमिक रचनाकार होते हैं। ये सपनों, विचारों और कल्पनाओं को मशीन, उपकरण और चीजों का रूप देकर मानव जीवन के लिए उपयोगी उपकरणों में जान डाल देते हैं। कुछ नया और परिवर्तनात्मक करने का यह उत्साह और उसे जीवंत होते देखना तथा उसे वास्तिक रूप देना ही इंजीनियरिंग को शानदार और आत्मसंतुष्टि से भरा पेशा बनाता है।

Comments